Roadways Bus Conductor Vacancy: बस कंडक्टर भर्ती के आवेदन फॉर्म भरना शुरू

राज्य सड़क परिवहन निगम के द्वारा हाल ही में रोजगार संगम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर रोडवेज बस कंडक्टर की भर्ती हेतु महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन को जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत बस कंडक्टर की रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाने वाला है।

ऐसे उम्मीदवार जो अपनी न्यूनतम शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर परिवहन विभाग में करियर बनाने की सोच रहे हैं उन सभी के लिए यह भर्ती काफी शानदार साबित होने वाली है। बताते चले की नोटिफिकेशन के साथ ही भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है।

भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 23 जून 2025 से रोजगार संगम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती में अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन हेतु केवल एक सप्ताह का समय दिया गया है अर्थात भर्ती की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2025 तक ही सीमित है।

Roadways Bus Conductor Vacancy

उत्तर प्रदेश राज्य में परिवहन निगम के द्वारा रोडवेज बस कंडक्टर के 110 पदों की भरपाई हेतु ही प्रस्ताव जारी किया गया है। जारी किए गए इन निश्चित पदों पर उत्तर प्रदेश राज्य की महिला या पुरुष कोई भी उम्मीदवार अपने आवेदन कर सकता है।

विभाग के द्वारा जारी की गई इस भर्ती के लिए आरक्षण भी लागू किया गया है अर्थात जो भी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करते हैं उन सभी के लिए अनारक्षित श्रेणियां की तुलना में काफी अधिक छूट दी जाएगी जो उनके लिए सफलता दिलाने में काफी कारगर साबित हो सकती है।

रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी स्पष्ट रूप से उपलब्ध करवाने वाले हैं। अगर आप भी भर्ती में आवेदन करने जा रहे हैं तो इस जानकारी को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती के लिए योग्यताएं

रोडवेज बस कंडक्टर के लिए योग्यता निम्न प्रकार से लागू है।-

  • रोडवेज बस कंडक्टर की भर्ती में उत्तर प्रदेश राज्य के मूल नागरिक हिस्सा ले सकते हैं।
  • भर्ती में उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता को कक्षा दसवीं से शुरू किया गया है।
  • अधिकतम शैक्षिक योग्यता उम्मीदवारों के लिए कक्षा दसवीं से लेकर 12वीं तक सीमित है।
  • उम्मीदवारों के लिए बेसिक रूप से कंप्यूटर का ज्ञान होना भी जरूरी है।
  • रोडवेज बस कंडक्टर पर संबंधी अनुभव भी उनके पास होना चाहिए।

रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज अनिवार्य किए गए हैं।-

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के द्वारा भर्ती में किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क लागू नहीं किया गया है अर्थात किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार बिल्कुल ही फ्री में भर्ती में अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती के लिए आयु सीमा

रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती में निम्न प्रकार की आयु सीमा निर्धारित की गई है।-

  • भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा को 18 वर्ष या उससे ऊपर का रखा गया है।
  • यह आयु सीमा अधिकतम रूप से 40 वर्ष तक की सीमित की गई है।
  • आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में विशेष प्रकार की छूट भी दी जा रही है।
  • आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी।

रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के द्वारा रोडवेज बस कंडक्टर की भर्ती की चयन प्रक्रिया काफी सरल तरीके से आयोजित करवाई जाने वाली है जिसमें किसी भी प्रकार की परीक्षा लागू नहीं होगी बल्कि उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद विभाग के द्वारा उम्मीदवारों के आवेदन का वेरिफिकेशन शुरू होगा। जिन उम्मीदवारों के कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट अंक होते हैं उन सभी उम्मीदवारों की मेरिट तैयार की जाएगी। मेरिट के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा ।

जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में शामिल होते हैं उन सभी के विशेष प्रकार के प्रशिक्षण लिए जाएंगे इसके बाद उनके दस्तावेज सत्यापित होंगे। इस प्रकार से उम्मीदवारों के लिए पद नियुक्त किया जाएगा।

रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी।
  • पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद प्रोफाइल तैयार करनी होगी और एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंचना होगा।
  • भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • अब अगले चरण में जानकारी की समीक्षा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से भर्ती में आसानी पूर्वक आवेदन हो जाएगा।

Leave a Comment