Bhagya Lakshmi Yojana: बेटियों को सरकार दे रही 2 लाख रूपए

राज्य में वर्तमान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के गरीब परिवारों की बालिकाओं के उत्थान के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण तथा आकर्षक योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम भाग्यलक्ष्मी योजना है।

भाग्यलक्ष्मी योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों में जन्मी लड़कियों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार जन्म से लेकर 21 वर्ष तक विशेष प्रकार का वित्तीय बांड प्रदान कर रही है। अपनी आकर्षक कार्य प्रक्रिया के चलते यह योजना उत्तर प्रदेश राज्य में काफी प्रचलित हो चुकी है।

अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं तो आपके लिए भाग्यलक्ष्मी योजना के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है ताकि अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र है तो अपनी बेटियों के लिए इसका लाभ दिला सके और उनके भविष्य को सुरक्षित बना सके।

Bhagya Lakshmi Yojana

भाग्यलक्ष्मी योजना की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें बेटियों की शिक्षा का ध्यान महत्वपूर्ण रूप से रखा जाता है जिसके अंतर्गत उन्हें उनकी कक्षाओं के हिसाब से विभिन्न प्रकार की निर्धारित राशि प्रदान करवाई जाती है।

इस योजना के अंतर्गत अभिभावकों के लिए अपनी बेटी को लाभ बनाने के लिए जन्म के उपरांत ही आवेदन करना आवश्यक होता है इसके पश्चात ही उनके लिए जन्म से संबंधित तथा अन्य सभी प्रकार के आगामी लाभ प्राप्त हो पाते हैं। आवेदन संबंधी कार्य को ऑफलाइन महिला बाल विकास मंत्रालय के कार्यालय में जाकर पूरा कर सकते हैं।

भाग्यलक्ष्मी योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी का जन्म 31 मार्च 2006 के बाद हुआ हो।
  • अभिभावक माता-पिता की आय वार्षिक रूप से ₹200000 या उससे कम ही होनी चाहिए।
  • उनका स्तर गरीबी रेखा या उससे नीचे की श्रेणी का हो तथा वह राशन कार्ड धारक हो।
  • अभिभावक किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी में संलग्न ना हो।
  • बेटी के जन्म के 1 महीने बाद ही उनका पंजीकरण नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया हो।
  • बेटी की पूरी पढ़ाई सरकारी विद्यालयों से होनी जरूरी है।
  • योजना का लाभ पूर्ण रूप से लेने के लिए बेटी की शादी 18 वर्ष के बाद ही होनी चाहिए।

भाग्यलक्ष्मी योजना में निर्धारित बांड

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा भाग लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों के लिए 51000 का बांड तैयार किया जाता है जो बेटियों के 21 वर्ष पूरे हो जाने पर 2 लाख रुपए तक की मैच्योरिटी का रूप लेता है। इसके अलावा पंजीकृत लड़कियों के लिए शिक्षा इत्यादि विभिन्न कार्यों के लिए भी अलग से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म के उपरांत महिलाओं के लिए ₹5100 तक का फंड दिया जाता है जो उनके लिए काफी सुविधा प्रदान करता है। बताते चले कि वर्तमान समय में इस योजना का लाभ भारी संख्या में उत्तर प्रदेश राज्य के लोग उठा रहे हैं।

भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाली राशि

भाग्यलक्ष्मी योजना के अंतर्गत पंजीकृत लड़कियों के लिए पढ़ाई हेतु निम्न प्रकार से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।-

  • बालिका के कक्षा छठवीं में प्रवेश के उपरांत उसे ₹3000 तक की वित्तीय सहायता मिलती है।
  • कक्षा आठवीं में प्रवेश लेने पर उन्हें ₹5000 प्रदान किए जाते है।
  • इसके अलावा कक्षा दसवीं में आने पर बेटी के लिए ₹7000 की वित्तीय सहायता मिलती है।
  • कक्षा 12वीं में एडमिशन के बाद उनके लिए ₹8000 तक का वित्तीय लाभ दिया जाता है।
  • यह वित्तीय सहायता बेटी या फिर अभिभावक के खातों में हस्तांतरित की जाती है।

भाग्यलक्ष्मी योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में चलाई जा रही भाग्यलक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि उत्तर प्रदेश राज्य के गरीब परिवारों में जन्मी लड़कियों के लिए सरकारी सुविधा के अनुसार भविष्य हेतु सुरक्षा मिल सके।

इसके अलावा ऐसे परिवार जो बेटियों को बोझ मानते हैं तथा उनकी शिक्षा इत्यादि पर ध्यान नहीं देते हैं उन परिवारों के बीच सरकारी अनुदान के आधार पर बेटियों के प्रति सकारात्मक भाव को पैदा करना है। इस योजना की सहायता की मदद से बेटियों की शिक्षा के साथ विवाह कार्य भी बहुत ही आसानी से संपन्न हो सकेंगे।

भाग्यलक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

भाग्यलक्ष्मी योजना में ऑफलाइन आवेदन करवाना होता है जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।-

  • सबसे पहले संबंधित कार्यालय में पहुंचे।
  • यहां से योजना की जानकारी प्राप्त करते हुए फॉर्म ले ले।
  • योजना के फॉर्म में अभिभावक तथा बेटी से संबंधित पूरी जानकारी को दर्ज करें।
  • इसके बाद दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराए और फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • अब फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक करते हुए इसे जमा कर दें।
  • कार्यालय कर्मचारी के द्वारा फॉर्म वेरिफिकेशन हो जाने के बाद रसीद प्रदान कर दी जाएगी।
  • इस प्रकार से भाग्यलक्ष्मी योजना में आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।

Leave a Comment