केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी राज्यों के लगभग हर क्षेत्र में पानी की उत्तम व्यवस्था करने के लिए जल जीवन मिशन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
जल जीवन मिशन योजना लोगों के लिए पानी की व्यवस्था तो कर ही रही है साथ में जिन क्षेत्रों में यह कार्य प्रक्रिया सुचारू है वहां के शिक्षित तथा अनुभवी लोगों के लिए रोजगार के कई अवसर भी प्रदान करवाएं जा रहे हैं।
बताते चलें कि इस योजना में विभिन्न कार्यों के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता अनिवार्य रूप से होती है जिसके चलते सरकार के द्वारा आवश्यकता अनुसार कर्मचारियों का चयन करने के लिए उनसे आवेदन करवाए जाते हैं।
ऐसे व्यक्ति जिन्होंने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पिछले महीनो में आवेदन किए हैं तथा रोजगार प्राप्त करने के इंतजार में उन सभी के लिए बहुत ही अच्छी सूचना सामने आई है क्योंकि जल जीवन मिशन योजना के तहत नई लिस्ट को जारी कर दिया गया है।
Jal Jeevan Mission Yojana List
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जारी की गई नई लिस्ट में आवेदन करने वाले उम्मीदवार जो पात्रताओं के आधार पर चयनित किए गए उन सभी के नाम को स्पष्ट रूप से दर्ज करवाया गया है। बता दे कि यह लिस्ट विभिन्न राज्यों के लिए संशोधित की गई है।
अपनी योग्यता के अनुसार योजना में रोजगार प्राप्त करने के उद्देश्य से जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे उन सभी के लिए शीघ्र ही जल जीवन मिशन योजना की लिस्ट में अपने नाम चेक कर लेने चाहिए ताकि उनके लिए सुनिश्चित हो सके कि उनका चयन पदों के लिए किया गया है या नहीं।
जल जीवन मिशन योजना के तहत पद विवरण
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत निम्न प्रकार के पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन दिए जाते हैं :-
टेक्नीशियन इंजीनियर –
टेक्नीशियन इंजीनियर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सबसे मुख्य पद है जिसका कार्य पानी की आपूर्ति प्रणालियों की योजना कार्यान्वयन तथा रखरखाव होता है।
इलेक्ट्रीशियन –
टेक्नीशियन इंजीनियर के बाद इलेक्ट्रिशियन का पद भी महत्वपूर्ण कार्य करता है जिसके अंतर्गत लोगों के घर हो या फिर सार्वजनिक क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए बिजली की पर्याप्त सुविधा को स्थापित करना और मोटर उपकरण की रखरखाव के साथ इसकी मरम्मत करना भी शामिल है।
मिस्त्री –
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत मिस्त्री का कार्य टंकियां का निर्माण करना पाइपलाइन बचाना तथा संसाधनों की मरम्मत करना है।
प्लंबर –
पानी सप्लाई होने में अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है या फिर लीकेज या पाइप खराब होने की समस्या आती है तो उसका कार्य दायित्व प्लंबर के द्वारा संभाला जाता है।
मजदूर –
जल जीवन मिशन योजना में सबसे सरल पद मजदूर का है जो सभी प्रकार के कार्यों में हेल्परी की भूमिका निभाता है।
जल जीवन मिशन योजना लिस्ट कहाँ देखें
अगर आपने भी जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत आवेदन किए थे तथा जारी हुई लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप जल जीवन मिशन योजना की लिस्ट को ऑनलाइन ऑफलाइन किसी भी प्रकार से चेक कर सकते हैं।
जल जीवन मिशन योजना की ऑनलाइन लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर क्षेत्रवार मिल जाएगी इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको संबंधित कार्यालय प्रस्थान करना होगा।
जल जीवन मिशन योजना के लिए योग्यता
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जारी की गई लिस्ट में निम्न योग्यताओं के आधार पर उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया है।-
- इस योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय उम्मीदवारों के लिए प्राथमिकता दी जा रही है।
- उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता में कक्षा दसवीं अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण हुआ हो।
- कुछ पदों के लिए कक्षा 12वीं की आवश्यकता भी जताई गई है।
- उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा यह पद अनुसार अलग-अलग प्रकार से हो सकती है
- इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण पद संबंधी कार्य प्रक्रिया के लिए आईटीआई डिप्लोमा भी आवश्यक किया गया है।
- उम्मीदवारों के पास पदों संबंधी बेसिक अनुभव होना जरूरी है।
लिस्ट में नाम है तो कब होंगे पद नियुक्त
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत आवेदन किए थे तथा उनके आवेदन के आधार पर उन्हें सरकार के द्वारा पदों हेतु चयन किया गया है तो ऐसे में इन उम्मीदवारों के लिए सरकारी कार्यालय में आमंत्रित किया जाएगा जहां पर उनके दस्तावेज सत्यापन के आधार पर उन्हें क्षेत्र अनुसार पद नियुक्त कर दिया जाएगा।
उम्मीदवारों के लिए पद नियुक्त करने के बाद उन्हें उनकी योग्यता तथा कार्य के अनुसार वेतनमान भी मासिक रूप से प्रदान करवाया जाएगा।
जल जीवन मिशन योजना लिस्ट कैसे चेक करें?
जल जीवन मिशन योजना की लिस्ट को सरल तरीके से चेक करने की विधि निम्न प्रकार से हैं :-
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विलेज वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- यहां से राज्यवार सूची खुलेगी जहां से राज्य सेलेक्ट करें और आगे बढ़े।
- अब आगे जाते हुए अपना जिला ,जनपद पंचायत ,ग्राम पंचायत तथा ग्राम का चयन कर ले।
- निम्न जानकारी पूरी हो जाने के बाद show वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से ऑनलाइन पेज पर आपके सामने लिस्ट खुल जाएगी।
- यहां से आप अपने गांव के चयनित किए गए सभी उम्मीदवारों की स्थिति देख सकते हैं।